Welcome to Jamiyatul Mansooriyan 'Pinjara' Committee
कोटा 26 फरवरी। जमीयतुल मंसूरियान पिंजारा कमेटी कोटा के आज सम्पन्न हुए चुनाव में मोहम्मद इस्हाक मंसूरी मामू पुन:भारी मतों के अंतर से सदर निर्वाचित हो गये। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लियाकत अली मंसूरी को 169 मतों के भारी अंतर से हरा दिया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट जाकिर हुसैन ने बताया कि ब्राह्मण समा भवन विज्ञान नगर में रविवार सुबह 9 बजे मतदान प्रक्रिया आरम्भ हुई जो शाम 4 बजे तक चली। कुल 1047 मतदाताओं में से 941 ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें इस्हाक मामू ने 550 वोट हासिल किये जबकि प्रतिद्वंदि लियाकत अली मंसूरी को 381 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। 10 वोट खारिज हो गये। इस प्रकार इस्हाक मंसूरी मामू को 169 वोटों से विजय घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही इस्हाक मामू समर्थकों ने उन्हें गोद में उठा लिया तथा इस्हाक मामू जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये। समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा जमकर आतिशबाजी की। विजयी इस्हाक मामू को फूल मालाओं से लाद दिया। बाद उत्साहित समर्थक और समाज के कार्यकर्ता नवनिर्वाचित सदर इस्हाक मामू को जुलूस के साथ छत्रपुरा बस्ती, विज्ञान नगर, संजय नगर, अमन कालोनी होते हुए इस्हाक मामू के घर पहुंचे। जहां उत्साहित युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। बाद में सदर इस्हाक मामू के आवास पर एक बैठक रखी गयी जिसमें उन्होंने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह जीत मेरी नहीं समाज की युवा टीम की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में समाज के लोगों की सीमा कोटा से बढ़ाकर समूचे हाड़ौती भर के समाज बंधुओं को कमेटी से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर मंसूरी वेलफेयर सोसायटी के सदर नन्ना भाई, सिराज मंसूरी, मास्टर अब्दुल सलाम, गुड्डू भाई, कमरू भाई, मजीद भाई, जाकिर भाई, हमीद भाई स्टेशन, मुश्ताक मंसूरी दीवाना, हाजी फारूख, सिकन्दर मंसूरी, जैफ खां मंसूरी, लुकमान मंसूरी, रफीक बुम्बीया, मुफ्ति शमीम अशरफ सुकेत के पूर्व सरपंच अफजल मंसूरी, अल्ताफ मंसूरी, सलीम भाई, डीसीएम रऊफ भाई, जफर भाई, नबी जी, चांद जी, हमीद भाई, रऊफ मंसूरी, बड़गांव तथा आरिफ नागरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
कोटा 5 फरवरी जमीयतुल मंसूरियान (पिंजारा) कमेटी कोटा के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन के अनुदान के चैक लोढी वाले बाबा ग्रामीण पुलिस लाईन बोरखेड़ा पर वितरित किए गए। कमेटी के सदर इस्हाक मोहम्मद 'मामू' ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए 10 हजार की एफडी के चैक नवविवाहित 50 युगलों को दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी अनवार अहमद ने की। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। कमेटी के सदर इस्हाक मोहम्मद 'मामू' ने बताया कि जमीयतुल मंसूरियान (पिंजारा) कमेटी के चुनाव 26 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे।
कोटा 26 फरवरी। जमीयतुल मंसूरियान पिंजारा कमेटी कोटा के आज सम्पन्न हुए चुनाव में मोहम्मद इस्हाक मंसूरी मामू पुन:भारी मतों के अंतर से सदर निर्वाचित हो गये। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लियाकत अली मंसूरी को 169 मतों के भारी अंतर से हरा दिया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट जाकिर हुसैन ने बताया कि ब्राह्मण समा भवन विज्ञान नगर में रविवार सुबह 9 बजे मतदान प्रक्रिया आरम्भ हुई जो शाम 4 बजे तक चली। कुल 1047 मतदाताओं में से 941 ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें इस्हाक मामू ने 550 वोट हासिल किये जबकि प्रतिद्वंदि लियाकत अली मंसूरी को 381 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। 10 वोट खारिज हो गये। इस प्रकार इस्हाक मंसूरी मामू को 169 वोटों से विजय घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही इस्हाक मामू समर्थकों ने उन्हें गोद में उठा लिया तथा इस्हाक मामू जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये। समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा जमकर आतिशबाजी की। विजयी इस्हाक मामू को फूल मालाओं से लाद दिया। बाद उत्साहित समर्थक और समाज के कार्यकर्ता नवनिर्वाचित सदर इस्हाक मामू को जुलूस के साथ छत्रपुरा बस्ती, विज्ञान नगर, संजय नगर, अमन कालोनी होते हुए इस्हाक मामू के घर पहुंचे। जहां उत्साहित युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। बाद में सदर इस्हाक मामू के आवास पर एक बैठक रखी गयी जिसमें उन्होंने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह जीत मेरी नहीं समाज की युवा टीम की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में समाज के लोगों की सीमा कोटा से बढ़ाकर समूचे हाड़ौती भर के समाज बंधुओं को कमेटी से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर मंसूरी वेलफेयर सोसायटी के सदर नन्ना भाई, सिराज मंसूरी, मास्टर अब्दुल सलाम, गुड्डू भाई, कमरू भाई, मजीद भाई, जाकिर भाई, हमीद भाई स्टेशन, मुश्ताक मंसूरी दीवाना, हाजी फारूख, सिकन्दर मंसूरी, जैफ खां मंसूरी, लुकमान मंसूरी, रफीक बुम्बीया, मुफ्ति शमीम अशरफ सुकेत के पूर्व सरपंच अफजल मंसूरी, अल्ताफ मंसूरी, सलीम भाई, डीसीएम रऊफ भाई, जफर भाई, नबी जी, चांद जी, हमीद भाई, रऊफ मंसूरी, बड़गांव तथा आरिफ नागरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
कोटा 5 फरवरी जमीयतुल मंसूरियान (पिंजारा) कमेटी कोटा के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन के अनुदान के चैक लोढी वाले बाबा ग्रामीण पुलिस लाईन बोरखेड़ा पर वितरित किए गए। कमेटी के सदर इस्हाक मोहम्मद 'मामू' ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए 10 हजार की एफडी के चैक नवविवाहित 50 युगलों को दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी अनवार अहमद ने की। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। कमेटी के सदर इस्हाक मोहम्मद 'मामू' ने बताया कि जमीयतुल मंसूरियान (पिंजारा) कमेटी के चुनाव 26 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे।
© 2025 Jamiatul Mansooriyan 'Pinjara' Committee | All Rights Reserved. © 2025 Jamiatul Mansooriyan 'Pinjara' Committee | All Rights Reserved. Powered By : Mylogics Software Tehnologics Powered By : Mylogics Software Tehnologics